आरक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, SSP को सौंपा लाखों रुपए से भरा बैग, अब IG ने की ये घोषणा
The constable set an example of honesty : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो की नगदी से भरे बैग
Raipur Police
रायपुर : The constable set an example of honesty : राजधानी रायपुर में पुलिस आरक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लाखो की नगदी से भरे बैग को अपने SSP को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर डियूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान नीलाम्बर सिन्हा को एक बैग पड़ा मिला। उन्होंने जब उस बैग को खोलकर देखा तो उसमे करीबन 45 लाख रुपए थे।
The constable set an example of honesty : इसके बाद उन्होंने SSP प्रशांत अग्रवाल फोन पर मामले की जानकारी दी और बैग उनको सौंप दिया। आरक्षक की इस ईमानदारी से खुश होकर IG और SSP ने आरक्षक को नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Facebook



