निगम में निजी एजेंसी को लाभ पहुंचाने नियमों के विपरीत दिया होर्डिंग्स का ठेका, कांग्रेस पार्षद कर रहे जांच की मांग
निजी एजेंसी को लाभ पहुंचाने नियमों के विपरीत दिया होर्डिंग्स का ठेका! contract for hoarding given against rules to Provide benefit
रायगढ़: Hordings to private agency नगर निगम में एक निजी एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विपरीत होर्डिंग्स का ठेका दे दिया गया। एजेंसी को न सिर्फ बाजार से 4 गुना कम दरों पर टेंडर दिया गया, बल्कि नियमों के विपरीत ठेके की अवधि भी 3 गुना बढ़ा दी गई।
Provide benefit private agency मामला पूर्व कार्यकाल का है, जिसका खुलासा होने पर कांग्रेस के पार्षद मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि एजेंसी को नियम विपरीत टेंडर जारी किया गया है, जिसे निरस्त किया जाना चाहिए।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण, दिखाए बैडमिंटन का जौहर
इधर, मेयर भी टेंडर की दरें कम होने की बात को स्वीकार कर रही हैं। हालांकि मेयर का कहना है कि ये मामला पिछले कार्यकाल का है और उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर टेंडर नियमों के विपरीत जारी किया गया है तो उसे निरस्त किया जाएगा।

Facebook



