छत्तीसगढ़ में कोरोना का अलर्ट : विदेश से आने वाले यात्री की होगी रैंडम सैंपलिंग, इन लोगों का रखा जाएगा रिकार्ड

कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 के आहट के बीच छत्तीसगढ़ में अलर्ट : Corona Alert issued in CG : Govt order to random sampling of passengers

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 06:20 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 06:20 PM IST

Corona Cases In Chhattisgarh

रायपुरः Corona Alert issued in CG चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में हर रोज 10 लाख नए केस मिल रहे हैं। भारत सरकार भी अब कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट हो गई है। अब एक बार फिर कोरोना से बचने के लिए देश में तमाम गाइडलाइन्स जारी किए जा रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की आहट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य संचालक ने रायपुर CMHO को पत्र लिखकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Read More : पीली जर्सी में खेलते नजर आएंगे बेन स्टोक्स, टीम ने 16.25 में खरीदा, बरपेगा गेंदबाजी का कहर

Corona Alert issued in CG पत्र में स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की निगरानी की जाए और विदेश से आने वाले यात्री की रैंडम सैंपलिंग लिया जाए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ आने वाले हर यात्री का रिकार्ड रखने और पॉजिटिव आने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं कल से सभी एयरपोर्ट पर निगरानी शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।

Read More : अंधेरे में मोबाइल का टॉर्च जलाकर ऐसा काम कर रही थी ईशा गुप्ता, कैमरे में कैद हुआ एक्ट्रेस का सब कुछ

बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के पिछली तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था। वर्तमान में अभी चार मरीज एक्टिव हैं। अब इस बार कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।