रायपुर में एकाएक बढ़े कोरोना के केस, सक्रिय मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
corona Positive case : बता दें कि राजधानी में इतनी 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी संख्या में मरीजों की पुष्टि हुई।
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि राजधानी में इतनी 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी संख्या में मरीजों की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें: ‘साहब..भैंस दूध नहीं दुहने दे रही..मदद कर दो’, भैंस लेकर थाने पहुंचा परेशान ग्रामीण, पुलिस से लगाई गुहार
Corona cases in Raipur 2021 : वहीं अन्य जिलों में मरीजों की संख्या 3 से ज्यादा नहीं है। शनिवार को प्रदेशभर में 36 नए मरीज मिले। इनमें से आधे 16 मरीज राजधानी के है। जिसके बाद अब रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। बात दें कि त्यौहारी सीजन के बाद 10 दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा था।
वहीं अब टेस्ट में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की परेशानिया बढ़ गई है। दूसरी ओर हर बार की तरह इस बार भी लापरवाही देखने को मिल रही है। केस बढ़ने के बाद भी राजधानी के कोरोना जांच सेंटर अब भी नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं ज्यादातर मरीज मरीज पार्क के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकले है।
यह भी पढ़ें: इस शहर में तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद, हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लागू
देखें जिले वार आंकड़ें

Facebook



