छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई अहम निर्देश

Corona growing rapidly in Chhattisgarh, Health Minister took a meeting

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई अहम निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 11, 2022 11:14 pm IST

रायपुरः Corona growing rapidly in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकार भी चिंतित है। ऐसे में सीएम ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जिलों में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

Read more :  तीसरी लहर का वार..प्रिकॉशन डोज से प्रहार! फ्रंटलाइन वर्कर्स में भेदभाव क्यों, क्या गाइडलाइन में वाकई सुधार की जरूरत है? 

Corona growing rapidly in Chhattisgarh वहीं सीएम भूपेश के निर्देश के बाद सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में लगातार बैठ कर ले रहे हैं। वहीं सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। संक्रमण के हिसाब से शहरों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा रहा है। 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। वहीं बीजेपी ने सरकारी तैयारियों को नाकाफी बताया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।