छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 5151 नए मरीज, अकेले रायपुर में 1454 नए संक्रमित
Corona havoc continues in Chhattisgarh, 5151 new patients found today
485 corona patients
रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आज भी प्रदेश में 5151 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 483 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
Read more : सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के 32 सरकारी वकीलों की सेवाएं खत्म, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
आज 5151 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 23,886 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 9.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
Read more : स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव भी ओमिक्रॉन से थे संक्रमित, दो दिन पहले ही रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 1454
दुर्ग 950
रायगढ़ 596
कोरबा 443
बिलासपुर 396
जांजगीर 255
राजनांदगांव 138
सरगुजा 130
जशपुर 99
बलौदाबाजार 86
कांकेर 78
दंतेवाड़ा 69
कोरिया 57
बलरामपुर 57
बस्तर 53
धमतरी 40
सूरजपुर 38
मुंगेली 35
बीजापुर 31
सुकमा 23
बालोद 22
कबीरधाम 17
महासमुंद 17
नारायणपुर 16
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 14
कोंडागांव 13
गरियाबंद 12
बेमेतरा 12
आज 5151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 483 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Gwu4iAP2NY
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 11, 2022

Facebook



