Durg Corona Case: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अब जिले में भी मिला संक्रमित, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अब जिले में भी मिला संक्रमित, Corona infected patient found in Durg district, panic in the district

Durg Corona Case: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, अब जिले में भी मिला संक्रमित, मचा हड़कंप

Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 28, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: May 27, 2025 9:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में पहला कोरोना केस, मरीज को खांसी, बुखार और सर्दी के लक्षण थे।
  • स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी।
  • सुविधाएं तैयार, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट और जंबो सिलेंडर उपलब्ध।

दुर्गः Durg Corona Case: भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एक बार फिर एंट्री हो गई है। रायपुर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। आज दुर्ग सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने इसकी पुष्टि की।

Read More : Shivpuri Bus Accident: शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा! 65 यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 35 लोग घायल

Durg Corona Case: बताया जा रहा है कि संक्रमित मरीज को सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमित मरीज की अब तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। इधर कोविड के नए वेरिएंट को लेकर दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को पहले ही एडवाइजरी जारी की है।

 ⁠

Read More : Face Skin Care: भूलकर भी चेहरे पर ना लगाएं ये चीजें, हो सकता है नुकसान

भिलाई स्थित सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शस्त्री सुपेला अस्पताल में संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है। राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से ही तैयार हैं, जिन्हें अब और बेहतर किया जा रहा है। सुपेला अस्पताल प्रभारी डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि सुपेला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, आइसुलेशन वार्ड सहित सभी सुविधा उपलब्ध है और हम सब कोरोना से लड़ने तैयार है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।