नक्सलियों की कायराना हरकत! सरपंच के भाई की गला रेत कर की हत्या, गांव में फैली दहशत
युवक का अपहरण किया और उसे फिर जंगल में लेकर गए जहां उसकी हत्या कर दी। इस घटना की की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की है। यह घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
Officers retrenched soon in MP
Sarpanch’s brother killed by naxlite: कांकेर। जिले में माओवादियों ने मंगलवार की रात एक बार फिर से खूनी हमले में एक ग्रामीण की जान ले ली है, बताया जा रहा है कि एक गांव के सरपंच के भाई की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। नक्सलियों ने पहले युवक का अपहरण किया और उसे फिर जंगल में लेकर गए जहां उसकी हत्या कर दी। इस घटना की की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की है। यह घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित गांव हुर्रापिंजोडी में माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस गांव के सरपंच के भाई के घर देर रात आधा दर्जन माओवादी आ धमके, जिसके बाद युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिर गांव के ही जंगल में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया और जंगल की तरफ लौट गए।
सुबह जब ग्रामीणों की आंखे खुली तो इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद आमाबेड़ा थाना से जवानों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई और घटना की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल मृतक का नाम क्या है इसकी जानकारी, जवानों के लौटने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी।
read more: रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ऐसी हालत में देख ससुराल वालों ने दी खौफनाक सजा
read more : PM modi in G20 summit: हाथ में हथौड़ा लेकर गर्व महसूस कर रहे थे PM मोदी, सम्मान में ताली बजा रहे थे 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष..देखें Video

Facebook



