छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - February 7, 2023 / 08:09 PM IST

बीजापुर (छत्तीसगढ़), सात फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर शहर में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल बीनू एम (37) ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे बटालियन मुख्यालय में अपनी बैरक में सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि जवान के सहकर्मी गोली की आवाज सुनकर उसकी बैरक में पहुंचे और उसे खून से लथपथ पाया। उन्होंने बताया कि उसे तत्काल एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि यह जवाब केरल का रहने वाला था और तीन दिन पहले छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

भाषा गोला रंजन

रंजन