CG Political News: ‘स्वघोषित ‘कका’ ने उगल दी अपनी महिला-विरोधी सोच’.. भूपेश बघेल की टिप्पणी पर राधिका खेड़ा का फायर अटैक, पोस्ट कर कह दी ये बड़ी बात

CG Political News: 'स्वघोषित ‘कका’ ने उगल दी अपनी महिला-विरोधी सोच'.. भूपेश बघेल की टिप्पणी पर राधिका खेड़ा का फायर अटैक, पोस्ट कर कह दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 09:03 PM IST

CG Political News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल पर राधिका खेड़ा का तीखा वार
  • महिला-विरोधी सोच पर घिरी कांग्रेस
  • बोलीं- कांग्रेस की सोच फिर बेनकाब

रायपुर: CG Political News:  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ा पोस्ट किया है। राधिका खेड़ा ने अपने पोस्ट में भूपेश बघेल को निशाने पर लेते हुए उन्हें बदतमीज़ ठगेश की पाठशाला का संस्थापक और स्वघोषित कका बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपनी महिला-विरोधी सोच सार्वजनिक रूप से दिखाई है।

भूपेश बघेल पर राधिका खेड़ा का तीखा वार (Radhika Khera Statement)

CG Political News:  BJP प्रवक्ता ने लिखा कि मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी पर की गई टिप्पणी न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही इसे राजनीतिक आलोचना कहा जा सकता है। उन्होंने इसे कांग्रेस की महिला-विरोधी मानसिकता का उदाहरण बताते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की महिला-विरोधी DNA की सड़ांध और ज्यादा सामने आ रही है।

राधिका खेड़ा ने आगे कहा कि महिलाओं के सम्मान से जुड़े ऐसे बयान किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं और यह कांग्रेस की सोच को उजागर करते हैं। बता दें कि हाल ही में भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। इसी बयान को लेकर BJP की ओर से कड़ा विरोध जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

 

"भूपेश बघेल बयान" को लेकर विवाद क्यों हुआ?

A1. भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी पत्नी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को BJP ने महिला-विरोधी बताया, जिस पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया।

"राधिका खेड़ा X पोस्ट" में क्या कहा गया?

A2. राधिका खेड़ा ने X पर पोस्ट कर कहा कि यह बयान न तो जुबान फिसलने का मामला है और न ही वैध राजनीतिक आलोचना, बल्कि कांग्रेस की महिला-विरोधी सोच को दर्शाता है।

"छत्तीसगढ़ राजनीति विवाद" का आगे क्या असर हो सकता है?

A3. इस तरह के बयानों से राजनीतिक तापमान बढ़ता है और आने वाले समय में सियासी बयानबाज़ी व विरोध-प्रदर्शन और तेज हो सकते हैं।