Dhirendra Shastri News/Image Source: IBC24
भिलाई: Dhirendra Shastri News: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आज दिव्य हनुमंत कथा के मंच से उस थाना प्रभारी की तरफ़दारी की, जिन्हें उनके पैर छूने पर सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने पुलिस की तारीफ़ करते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी के अंदर भी इंसान है। उनकी भी अपनी आस्था है। कोई यदि अपने माता-पिता या गुरु को प्रमाणित करे तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत है।
Dhirendra Shastri News: उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी सबसे कठिन है। अपने घर के त्यौहार छोड़कर पुलिस हमारे त्योहार को अच्छा बनाने निकलते हैं। किसी की रैली हो, कथा हो, पुलिस वाले निर्विघ्न सारा काम निपटाते हैं। उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि अगर प्रणाम कर दिया तो कौन सा पाप कर दिया। लोगों ने इसे ही बतंगड़ बना दिया। अगर उनके काका को प्रणाम करते तो शायद सही होता।