CWC Meeting in Hyderabad: हैदराबाद CWC की बैठक में भूपेश सरकार के कामों की चर्चा, भाजपा ने कसा तंज

CWC meeting Hyderabad: हैदराबाद में संपन्न हुई CWC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है की खरगे जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं वो तो नकली शराब को सरकारी दुकान से बेचने, गौ माता और गोबर के नाम पर घोटला करने, और बेरोजगारों को ठगने का मॉडल है।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 09:27 PM IST,
    Updated On - September 17, 2023 / 09:27 PM IST

CWC meeting Hyderabad: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से रायपुर लौटे। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में 2 दिन की बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार की कामों पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में हमारी योजनाओं से आम जनता के जीवन में परिवर्तन आया है।

read more: आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं अक्षर, श्रेयस 99 फीसदी फिट

वहीं हैदराबाद में संपन्न हुई CWC की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है की खरगे जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कर रहे हैं वो तो नकली शराब को सरकारी दुकान से बेचने, गौ माता और गोबर के नाम पर घोटला करने, और बेरोजगारों को ठगने का मॉडल है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मॉडल को देशभर में दिखाने की बात कही है तो उनका धन्यवाद वो कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं।

read more: भारत में 40 परिवहन विमान सी295 का विनिर्माण ‘परिवर्तनकारी’ होगा : स्पेन में भारत के राजदूत

CWC Meeting in Hyderabad: वहीं कांग्रेसी नेताओं को ईगो और वाहवाही से बचने कहा है, क्योंकि वो जान गए हैं की छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता और विधायक घमंड में चूर हैं, इगो से भरे हुए हैं, उन्हे बाहर निकल कर काम करना होगा। वहीं भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा खरगे जी ने कांग्रेसी नेताओं को पहचानने में बहुत दे कर दी है। इसलिए वो कह रहे हैं की नेता एसी कमरे से बाहर निकले और जनता के बीच काम करें, लेकिन अब देर हो चुकी है, 2023 में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकेगी।