साइबर अपराधियों ने ठगी के लिये अपनाया नया तरीका, बिजली बिल पटाने के नाम पर रिटायर्ड टीचर के खाते से उड़ाए लाखों रुपए

Cyber criminals adopted a new method for cheating : साइबर अपराधियों ने आमजनों से ठगी करने का नया तरीका निकाला है। राजधानी में बिजली बिल

  •  
  • Publish Date - July 11, 2022 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर : Cyber criminals adopted a new method for cheating : साइबर अपराधियों ने आमजनों से ठगी करने का नया तरीका निकाला है। राजधानी में बिजली बिल पटाने के नाम पर की गई ठगी का एक मामला सामने आया है। इस बार शातिरों ने नया पैतरा अपनाकर सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापिका से लाखों की ठगी की है। पीड़ीता के फोन पर बिजली बिल के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने का मैसेज कर चंद्रलेखा दिवान के खाते से चार लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन, आज मिले 360 नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े 

नंबर रजिस्टर्ड करने का झांसा देकर की ठगी

Cyber criminals adopted a new method for cheating :  पीड़िता की शिकायत पर डीडीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। बता दें की डीडी नगर थाना इलाके के सुंदर नगर निवासी सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापिका चंद्रलेखा दीवान को शातिरों ने अपना निशाना बनाया है। दरअसल, पीड़िता महिला के पास 20 जून को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन धारक ने कहा कि बिजली बिल जो पटा है, उसमे आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं हुआ है। जिसे रजिस्टर्ड करा लो नहीं तो तुरंत बिजली कट जाएगी। इतना सुनते ही शातिरों के झांसे में आकर महिला ने बिजली बिल पटाने के लिए ठगों के बताए गए एप को डाउनलोड कर लिया। उस एप को डाउनलोड करने के बाद शातिरों ने लाखों रुपये उड़ा दिए।

यह भी पढ़े : यहां के राष्ट्रपति ने किया बड़ा ऐलान, यूक्रेन के लोग ले सकते है देश की नागरिकता 

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को किया अलर्ट

Cyber criminals adopted a new method for cheating :  बिजली विभाग ने अलर्ट किया है कि कंपनी कभी भी उपभोक्ताओं को 10 अंकों के मोबाइल नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजती है और न ही 10 अंकों के मोबाइल नंबर पर किसी तरह के भुगतान को स्वीकार किया जाता है। विभाग कभी किसी लिंक को भेजकर भुगतान करने को नहीं कहता है। मोर बिजली के अतिरिक्त अन्य कोई एप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें