Dantewada Naxalites Surrender, image source: ibc24
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में एक बार फिर से सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। Dantewada Naxalites surrender, जहां एक साथ 63 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण किया है। इन सभी पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 19 लाख का इनाम घोषित था।
दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों का समर्पण हुआ है, इन सभी पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 19 लाख रुपए का इनाम है। (Dantewada Naxalites Surrender News) ये नक्सली DVCM, ACM रैंक के हैं, सालों तक हिंसा फैलाने के बाद अब इन नक्सलियों ने हथियार डाल दिया है। इनमें 18 महिला नक्सली भी शामिल है।
आत्मसमर्पण करने वालों में पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन कड़ती भी शामिल है, जिसने अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों पर कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था, जो उनकी नक्सली गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। (Dantewada Naxalites Surrender News) इस बड़े पैमाने पर हुए आत्मसमर्पण से नक्सलियों के संगठन को बड़ा झटका लगा है।
यह सरेंडर केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सलियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाहर के भी नक्सली शामिल हैं।(Dantewada Naxalites Surrender News) यह इस बात का संकेत देता है कि राज्य की पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलवाद के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं और नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में सफल हो रहे हैं। लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास सफल हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।