Dantewada Naxal Attack : सीएम बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि…

सीएम बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि : CM Baghel reached Dantewada, will pay tribute to the martyred soldiers...

Dantewada Naxal Attack : सीएम बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि…

Pyaz ka truck palta

Modified Date: April 27, 2023 / 11:16 am IST
Published Date: April 27, 2023 11:02 am IST

दंतेवाड़ा ।  Dantewada Naxal Attack सीएम बघेल नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने दंतेवाड़ा पहुंच गए है। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज भी मौजूद है। कल हुए नक्सली हमले में 10 जवान और 1 वाहन चलाक शहीद हो गए थे। सभी शहीद जवानों के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया है। सीएम भूपेश बघेल पुलिस लाइन कराली पहुंच गए है। यहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़े : Dantewada Naxal Attack : सीएम बघेल पहुंचे दंतेवाड़ा, शहीद जवानों को देंगे श्रद्धांजलि…

Dantewada Naxal Attack  नक्सली हमले में शहीद होने वालों में प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में