Dantewada Naxalite News: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, चेतावनी देने के बाद अब लोडिंग वाहन में लगाई आग

Dantewada Naxalite News: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, लोडिंग वाहन में लगाई आग Naxalites set fire in loading vehicle

Dantewada Naxalite News: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, चेतावनी देने के बाद अब लोडिंग वाहन में लगाई आग

CG News

Modified Date: December 20, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: December 20, 2023 7:36 pm IST

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव के बाद से लेकर अब तक नक्सली हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, बैनर पर्चे फेंककर भी चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में लोडिंग वाहन में आग लगाई है।

Read more: Naxalites in Dantewada: नक्सलियों की कायराना करतूत, बैनर पोस्टर लगाकर नए साल से पहले ये काम करने की दी चेतावनी

बता दें कि आज दोपहर को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली में साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाया और 22 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया था। वहीं, अब शाम को निर्माण कंपनी का डीजल छोड़ लौट रहे वाहन पर आग लगा दी। बता दें कि कमारगुड़ा के पास नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, यह पूरी घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र की है।

Read more: Arjun Puraskar 2023: मोहम्मद शमी समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, खेल रत्न में इन दो खिलाड़ियों के नाम शामिल 

बता दें कि नक्सलियों ने दो दिन पहले भी प्रतिरोध सप्ताह के दूसरे दिन रविवार की देर रात बचेली थाना क्षेत्र के आकाशनगर में नक्सलियों ने एनएमडीसी के खान में स्थिति पंप हाउस में आगजनी की थी। इसमें पंप हाउस का मोटर जल गया थी। घटनास्थल पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में