Dantewada News: सातधार ब्रिज पर युवती का खतरनाक स्टंट वायरल, चलती स्कॉर्पियो के ऊपर बैठी युवती, फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगी

Dantewada News: सातधार ब्रिज पर युवती का खतरनाक स्टंट वायरल, चलती स्कॉर्पियो के ऊपर बैठी युवती, फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 07:08 AM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 07:10 AM IST

Dantewada News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दंतेवाड़ा में खतरनाक स्टंट,
  • स्कॉर्पियो के ऊपर बैठी युवती,
  • पुलिस की सख्त कार्रवाई,

दंतेवाड़ा: जिले में स्टंटबाजी का एक और मामला सामने आया है। बारसूर के प्रसिद्ध सातधार ब्रिज पर एक युवती द्वारा चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर बैठकर खतरनाक स्टंट किया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बारसूर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवती की पहचान कर वाहन मालिक पर 2300 रुपये का चालान काटा है। जानकारी के अनुसार, युवती चलती हुई गाड़ी के ऊपर बैठकर वीडियो शूट कर रही थी जो कि सड़क सुरक्षा नियमों का घोर उल्लंघन है और जान के लिए खतरा भी।

इससे पहले गुरुवार सुबह भी छह युवकों द्वारा इसी तरह स्टंटबाजी किए जाने का मामला सामने आया था जिन पर भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई की थी। लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने ट्रैफिक पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें

"सातधार ब्रिज स्टंट वीडियो" वायरल होने के बाद क्या कार्रवाई हुई?

A1: वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवती की पहचान कर गाड़ी मालिक पर 2300 रुपये का चालान काटा है।

क्या "चलती गाड़ी पर स्टंट" करना कानूनी अपराध है?

A2: हाँ, यह मोटर वाहन अधिनियम और सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है, जिससे जान को खतरा होता है और इसके लिए कानूनी सज़ा या चालान हो सकता है।

"स्कॉर्पियो स्टंट वीडियो" में दिखी युवती पर सीधी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

A3: आमतौर पर पहले वाहन मालिक पर कार्रवाई की जाती है क्योंकि वह वाहन का ज़िम्मेदार होता है। युवती की पहचान के बाद उस पर भी कार्रवाई संभव है।

पुलिस ऐसे "सोशल मीडिया वायरल वीडियो" के आधार पर कैसे कार्रवाई करती है?

A4: वीडियो में दिख रहे वाहन नंबर, स्थान और व्यक्ति की पहचान के आधार पर पुलिस जांच करती है और नियमों के तहत जुर्माना लगाती है।

क्या "स्टंटबाजी" रोकने के लिए दंतेवाड़ा पुलिस ने कोई विशेष अभियान शुरू किया है?

A5: लगातार मामलों के चलते पुलिस सख्त निगरानी और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू कर रही है ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगे।