DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: बस्तर: नारायणपुर-बीजापुर के बॉर्डर पर अबतक के सबसे सबसे एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद डीआरजी के सभी 300 जवान सुरक्षित रूप वापस पुलिस मुख्यालय दंतेवाड़ा लौट आये है। जवानों के इसी टुकड़ी ने नारायणपुर में माओवादियों के महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवाराजू समेत 27 माओवादियों को ढेर करने में कामयाबी पाई थी।
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग कैंप में अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुए सफल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा उनकी हौसला अफजाई की।
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: गौरतलब हैं कि, बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में मारे गए सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज ने चार दशकों से अधिक समय तक नक्सली हिंसा को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सुरक्षाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों पर 200 से अधिक हमले में नक्सलियों का ढेर महासचिव केशव राव शामिल था। यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मीडिया को दी है।
उन्होए बताया कि, “मुठभेड़ में मारा गया सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज पिछले 40-45 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। वह 200 से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल था।”
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बी.टेक स्नातक केशव राव उर्फ़ बसवराज माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत था। बाद में उन्हें प्रतिबंधित संगठन के महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था।
आईजी सुंदरराज ने यह भी बताया कि, “पिछले दो-तीन सालों में वह सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। सुरक्षा बलों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ कई हमलों में साजिश और योजना बनाने में उसकी सक्रिय भूमिका थी”
#WATCH | Narayanpur | On CPI (Maoist) general secretary Nambala Keshava Rao alias Basavaraju, who was killed in the Narayanpur encounter, IG Bastar P Sundarraj says, “…CPI (Maoist) general secretary Nambala Keshava Rao alias Basavaraju, who was killed in the encounter, was… pic.twitter.com/9im4QxNBUr
— ANI (@ANI) May 22, 2025
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, नारायणपुर जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी 27 माओवादियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए लोगों में सीपीआई (माओवादी) का महासचिव भी शामिल है। डीजीपी गौतम ने बताया कि, “उन सभी ढेर किये गये नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इस संबंध में रायपुर में एक प्रेस वार्ता होगी।
महानिदेशक अरुणदेव गौतम ने आईजी बस्तर पी सुंदरराज और अन्य अधिकारियों के साथ नक्सलियों के शवों और उनसे बरामद हथियारों का निरीक्षण किया। बरामद हथियारों और गोला-बारूद में बीजीएल, कार्बाइन, इंसास, एके 47, एसएलआर, 303 राइफल और अन्य आग्नेयास्त्र शामिल हैं। वही 31 मार्च 2026 तक पूरे भारत से नक्सलवाद को खत्म करने के केंद्र के संकल्प के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा, “यह हमारे गृह मंत्री का संकल्प है। अगर यह उससे पहले हो जाए तो अच्छा है।”
#WATCH | Narayanpur: Chhattisgarh DGP Arun Dev Gautam says, “All of them (neutralised Naxals) have been identified. There will be a press briefing in Raipur. You know very well who Basava Raju (Naxal leader) was. He was the topmost leader of Naxalism…”
“This is the resolve of… https://t.co/fYkU8JAeyV pic.twitter.com/wFdkTMQG6J
— ANI (@ANI) May 22, 2025
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की पुलिस और डीआरजी फोर्स ने नक्सल उन्मूलन अभियान में बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की। नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में जवानों में नक्सलियों के टॉप लीडर और महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू को मार गिराया। इसके साथ ही एनकाउंटर में कुल 27 नक्सली भी ढेर कर दिए गये। इस ऑपरेशन में शामिल दो जवान भी शहीद हुए है।
केशव राव के मौत पर केंद्र और राज्य की सरकार ने राहत की सांस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में शामिल जवानों की जमकर तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी। नम्बाला केशव राव पर करीब डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित था। गणपति के बाद वह प्रतिबंधित वामपंथी उग्रवादी संगठन का महासचिव बनाया गया था। करीब तीन दशक बाद पुलिस ने किसी महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है।
हालांकि एक तरफ जहां नक्सल उन्मूलन के प्रयासों को लेकर देशभर में पुलिस और सरकार की तारीफ हो रही है तो वही वामपंथी संगठन सीपीआई (एम) ने इस मुठभेड़ की निंदा की है। पार्टी की तरफ से इस बारें में आधिकारिक प्रेसनोट भी जारी किया गया है।
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: अपने प्रेसनोट में सीपीआई (एम) ने नम्बाला केशव राव को मुठभेड़ में मार गिराने की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि, “भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) छत्तीसगढ़ में अपने महासचिव नंबाला केशवराव सहित 27 माओवादियों की मुठभेड़ की कड़ी निंदा करती है। माओवादियों द्वारा बार-बार बातचीत की अपील को नज़रअंदाज़ करते हुए, केंद्र सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने बातचीत के ज़रिए समाधान निकालने का विकल्प नहीं चुना है। इसके बजाय, वे हत्याओं और विनाश की अमानवीय नीति अपना रहे हैं।”
आपने प्रेस नोट में वामपंथी दल ने लिखा कि, “केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा समय-सीमा दोहराते हुए दिए गए बयान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा यह बयान कि बातचीत की कोई ज़रूरत नहीं है, एक फासीवादी मानसिकता को दर्शाता है जो मानव जीवन लेने का जश्न मनाता है और लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है।”
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: प्रेसनोट में वामपंथी दल ने लिख, “कई राजनीतिक दलों और चिंतित नागरिकों ने सरकार से बातचीत के अनुरोध पर विचार करने की अपील की है। माओवादियों की राजनीति के प्रति हमारे विरोध के बावजूद, हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बातचीत के उनके अनुरोध को तुरंत स्वीकार करे और सभी अर्धसैनिक ऑपरेशन रोक दे।”
CPIM Polit Bureau statement on the Encounter of 27 #Maoists in Chhattisgarh.
Read the statement at: https://t.co/oqSbJFLxJo pic.twitter.com/z5sxxaDqqa— CPI (M) (@cpimspeak) May 22, 2025
नक्सलियों के खिलाफ मिली इस कामयाबी पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इस बारें में ट्वीट करते हुए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी है। उन्होंने एक बार फिर से याद दिलाया है कि अगले साल के मार्च तक देशभर से नक्सलवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा।
“नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में, हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल हैं। नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि हमारे बलों द्वारा एक महासचिव स्तर के नेता को मार गिराया गया है। मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ।”
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: उन्होंने आगे लिखा, “यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।”
A landmark achievement in the battle to eliminate Naxalism. Today, in an operation in Narayanpur, Chhattisgarh, our security forces have neutralized 27 dreaded Maoists, including Nambala Keshav Rao, alias Basavaraju, the general secretary of CPI-Maoist, topmost leader, and the…
— Amit Shah (@AmitShah) May 21, 2025
DRG-Naxalites Encounter in Chhattisgarh: अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि, “इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और हमारे लोगों के लिए शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”.
Proud of our forces for this remarkable success. Our Government is committed to eliminating the menace of Maoism and ensuring a life of peace and progress for our people. https://t.co/XlPku5dtnZ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2025