Loss of 50 lakh rupees due to fierce fire in mobile shop
दंतेवाड़ा। आज तड़के एक मोबाइल दुकान में भीषण आग लग गई। आग की वजह से दुकान में रखे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर ख़ाक हो गये। दुकान बस स्टैंड में स्थित है। एक घंटे बाद इस आग पर क़ाबू पाया जा सका। बताया जाता है कि सुबह क़रीब चार बजे दुकान से धुआँ उठता देख किसी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगो को दी।
सूचना मिलते ही दुकान के मालिक और अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये। लोगो ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड के देरी से पहुँचने की वजह से आग पूरी दुकान में फैल गया। जिसकी वजह से दुकानदार को ख़ासा नुक़सान उठाना पड़ा। आग लगने की वजह शोर्ट सर्किट बतायी जा रही है। आगजनी में लगभग 50 लाख रुपये के नुक़सान की आशंका जताई जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें