Naxalite Surrender News / Image Source: IBC24
Naxalite Surrender News: दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे से आज बड़ी और बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
नक्सलियों पर लगातार हो रहे दबाव और सुरक्षा बलों की सघन कार्यवाही के बीच आज 30 से 40 नक्सली दंतेवाड़ा SP ऑफिस पहुंचे, जहां वे कुछ ही देर में औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने वाले हैं। इन नक्सलियों में कई इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह आत्मसमर्पण प्रदेश में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की लगातार सफलताओं का एक और बड़ा संकेत माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि लंबे समय से चल रहे ऑपरेशन, विकास कार्यों की पहुंच और ग्रामीणों के बढ़ते विश्वास ने नक्सलियों पर भारी दबाव बनाया है, जिसके कारण वे अब मुख्यधारा में लौटने का निर्णय ले रहे हैं।
Naxalite Surrender News: सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण के लिए पहुंचे अधिकांश नक्सली दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में सक्रिय थे। इनमें प्लाटून स्तर और एरिया कमेटी स्तर के नक्सली भी शामिल हैं, जो पिछले कई वर्षों से नक्सल गतिविधियों में शामिल थे। इन नक्सलियों का नाम कई बड़े घटनाओं में सामने आया था, वहीं इनमें से कई माओवादी संगठन के हथियारबंद दस्तों का हिस्सा भी रहे हैं।
Naxalite Surrender News: दंतेवाड़ा SP ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी नक्सलियों को पुलिस सुरक्षा में भीतर लिया गया है, जहां औपचारिक प्रक्रिया के बाद पुलिस और प्रशासन की उपस्थित में उनका आत्मसमर्पण कराया जाएगा। इसके बाद सभी नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।