Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24
बलौदा बाजार: Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति-पत्नी की लाश बंद कमरे में मिली है। एक साथ दंपति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं लाश मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है कि, पति-पत्नी की हत्या हुई है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है।
Baloda Bazar News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बलौदाबजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के जारा गांव का है। यहां एक पति और उसकी पत्नी की लाश कमरे के अंदर मिली। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि, महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और उसके पति का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था।
Baloda Bazar News: पुलिस की टीम ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृश्यता में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा की दोनों ने आत्महत्या की है या फीर उनकी हत्या हुई है।