सरकारी आवास पर इस हालत में मिले RES विभाग के SDO, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

सरकारी आवास पर इस हालत में मिले RES विभाग के SDO, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! Dead body found hanging on the noose of SDO of RES department

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 11:50 AM IST

Constable shot himself

राजिम। Dead body found hanging on the noose of SDO फिंगेश्वर जनपद कार्यालय में पदस्थ RES विभाग के SDO की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिलने से शासकीय आवशीय परिसर में सन्नाटा का आलम पसरा है। मृतक राघवेन्द्र बहादुर सिंह जनपद कार्यालय फिंगेस्वर में विगत 3 महीने पहले ही पदस्थ हुवे थे।

Read More: बजरंग दल कार्यकर्ता हत्याकांड: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सुपारी किलर गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

घटना के पहले परिवार सहित रविवार को राजिम मेला घूमने गये थे व वही से वे उन्हें भिलाई छोड़कर सोमवार को अकेले फिंगेश्वर पहुंच कर कार्य मे उपस्थित हुवे थे। धटना के दरमियान परिवार भिलाई में थे वही बीते साम घटना के पहले परिजनों को अंतिम काल कर घटना को अंजाम देने के बाद परिजनों का फोन कॉल रिसिव नहीं किये।

Read More: बेपनाह प्यार का एक तोहफा ऐसा भी! पत्नी की डिमांड पर इस शख्स ने भी बनवाया ताजमहल 

घबराये परिजनों ने सोमवार को ही देर शाम फिंगेश्वर सरकारी आवास में पहुंचे व बंद दरवाजा खुलवाने का प्रयास मौके पर फिंगेस्वर पुलिस को सूचना दिए। मामले में फिंगेश्वर पुलिस ने आज तड़के सुबह शासकीय आवास परिसर का ताला खोलकर फांसी पर लटकी लास को बरामद कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिए है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक