भोरमदेव मंदिर के सामने इस हालत में मिला 32 साल का युवक, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, जानें मामला
भोरमदेव मंदिर के सामने इस हालत में मिला 32 साल का युवक, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, जानें मामला! Dead body of a young man pond
Raisen bus palti
कवर्धा। Dead body of a young man pond जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तालाब में एक युवक की लाश तैरते मिली है। बताया जा रहा है कि भोरमदेव मंदिर के ठीक सामने वाले तलाब में युवक कल लाश बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है और लाश को देखने के लिए लोगों का भीड़ इक्कठा हो गया है।
Dead body of a young man pond घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को बरामद करके मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला भोरमदेव थाना का है। युवक की पहचान अनिल साहू उम्र 32 रेगाखार खुर्द निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस युवक के शव को तालाब से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Facebook



