Bilaspur Crime News: बिलासपुर में सोशल मीडिया पत्रकार पर जानलेवा हमला!.. रिपोर्टिंग के दौरान फावड़े से मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में एक युवक पर अचानक फावड़े से जानलेवा हमला हो गया और हैरानी की बात ये है कि पूरी वारदात लाइव कैमरे में कैद हो गई, सड़क खुदाई का वीडियो बना रहे युवक पर कब और क्यों हमला हुआ... आइये जानते हैं।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में सोशल मीडिया पत्रकार पर जानलेवा हमला!.. रिपोर्टिंग के दौरान फावड़े से मारने की कोशिश, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Police Suspend

Modified Date: October 14, 2025 / 01:28 pm IST
Published Date: October 14, 2025 1:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला हुआ।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हमले का पूरा वीडियो।
  • वीडियो में आरोपी युवक पर अचानक फावड़ा लेकर हमला करता दिख रहा है।

Bilaspur Crime News: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला हो गया। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है और बड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग करता है। घटना के समय वो एक सड़क की खुदाई और पाइप डालने के काम का वीडियो बना रहा था तभी उस पर अचानक हमला कर दिया गया। घायल युवक को गंभीर चोटें आई हैं खासकर उसके पैर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही
इलाके में दर और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

लाइव वीडियो में कैद हुई वारदात

हमले की पूरी घटना एक लाइव वीडियो में कैद हो गई जब युवक सोशल मीडिया पर वीडियो बना रहा था। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक सड़क खुदाई का काम दिखा रहा था तभी आरोपी फावड़ा लेकर अचानक उस पर हमला कर देता है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

आरोपी और उसकी पत्नी पर लगे गंभीर आरोप

Bilaspur Crime News: पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी सुनील वाधवानी ने पहले गाली-गलौज की शुरुआत की और फिर फावड़े से हमला किया। एक और आरोप है कि सुनील की पत्नी ने भी युवक को धमकी दी और यहां तक कहा कि अगर उसने मामले को आगे बढ़ाया तो उसे झूठे रेप केस में फंसा देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। फ़िलहाल सुनील वाधवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।

 ⁠

पुलिस जांच जारी

सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और भी कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि हमले की वजह का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Jammu-Kashmir Encounter: भारत की सीमा में दाखिल होते ही मिली मौत!.. जम्मू-कश्मीर में सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर

LG India IPO Listing: लिस्टिंग डे पर ताबड़तोड़ मुनाफा, कंपनी ने दिए 50.44% रिटर्न, निवेशकों की लगी लॉटरी!


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।