Reported By: Akhilesh Shukla
,FIR against Kanker MP Bhojraj Nag, image source: ibc24
भानुप्रतापपुर: FIR against Kanker MP Bhojraj Nag, भानुप्रतापपुर में आज संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ द्वारा भानुप्रतापपुर थाना में कांकेर सांसद भोजराज नाग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है। भाजपा सांसद भोजराज नाग पर थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर और पुलिस विभाग के साथ गाली-गलौच एवं अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है।
संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान ने इस कृत्य के लिए सांसद को माफी मांगने की बात कही है। नहीं तो आचार संहिता हटते ही धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आपको बता दें सांसद भोजराज नाग 09 फरवरी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने भानुप्रतापपुर आए थे और शाम को भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर जाम में फंस गए थे।
इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया और बदतमीज वसुलीबाज ऊंघते ऊंघते आ रहा है, जैसे अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर थाना प्रभारी को धमकाया गया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। आरोप है कि सांसद ने थाने में एडिशनल एसपी और एसडीओपी के सामने भी जमकर थाना प्रभारी को फटकार लगाया है।
आरोप है कि इस दौरान सांसद के साथ मौजूद रहे एक भाजपा नेता ने सभी पुलिस कर्मियों को खड़े कर थप्पड़ मारने की भी धमकी दिया है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए सांसद भोजराज नाग ने टीआई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया है। जिससे संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ बेहद नाराज हैं।
read more: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 122 अंक फिसला