Dengue In Raipur : राजधानी में डेंगू संक्रमित 2 लोगों की हुई मौत, परिजनों ने निजी अस्पतालों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Dengue In Raipur : राजधानी रायपुर में डेंगू से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 10:39 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 10:56 PM IST

संदीप शुक्ला की रिपोर्ट

रायपुर : Dengue In Raipur : बारिश के मौसम में कई प्रकार की बीमारियां लोगों को अपने चपेट में लेती है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में इस समय डेंगू का कहर जारी है। रायपुर और भिलाई से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां डेंगू से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। इस खबर के सामने आने के बाद ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence : नूंह में फिर से लागू की गई धारा 144, इंटरनेट सेवा भी बंद, जानिए क्यों जारी किया गया आदेश

Dengue In Raipur : मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर स्थित समता कालोनी और कुशालपुर निवासी 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। ये दोनों व्यक्ति डेंगू से संक्रमित थे। मरने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान अजय अग्रवाल निवासी समता कॉलोनी और सुनील नायक निवासी कुशालपुर के रूप में हुई है। बता दें कि अजय अग्रवाल की मौत आज हुई और सुनील नायक की मौत 15 अगस्त को हुई थी। मृतकों के परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें