Sajid-Shilpa Video Viral : मसाज सेंटर पर रेड पड़ते ही भागा साजिद, पत्नी शिल्पा कार में करती रही इंतजार, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Sajid-Shilpa Video Viral : साजिद और शिल्पी के वीडियो काफी मस्ती से भरे होते है। इतना ही नहीं दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
Sajid-Shilpa Video Viral
Sajid-Shilpa Video Viral : नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दुनिया में कई इंफ्लुएंसर हैं। जो अपने कंटेंट शेयर कर अपनी दम पर हर महीने लाखों कमा रहे हैं। हम आपको ऐसी ही एक मीडिया इंफ्लुएंसर के बारे में बताने जा रहे हैं। जो अपने फनी वीडियो के जरिए लाखों कमा रही हैं। उनके वीडियो को लोग मिलियंस की संख्या में देखते हैं। हम यहां पर सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम पर धमाल मचाने वाली शिल्पा खतवानी (Shilpa Khatwani) की बात कर रहे हैं। जो अपने पति साजिद शाहिद (Sajid Shahid) के साथ वीडियो बनाती हैं।
Sajid-Shilpa Video Viral : दोनों के वीडियो काफी मस्ती से भरे होते है। इतना ही नहीं दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। शिल्पा और साजिद ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जो कॉमेडी से भरपूर है। इस वीडियो में शिल्पा, साजिद का कार में इंतजार करती है और साजिद एक मसाज सेंटर से मसाज करवाकर बाहर आता है और सीधे शिल्पा के साथ कार में बैठ जाता है।
शिल्पा साजिद से पूछती है कि वह कहां गया था। तब साजिद झूठ बोलते हुए बताता है कि पास के मसाज सेंटर में पुलिस की रेड पड़ी थी तो देखने गया था। इतने में शिल्पा की नजर साजिद के पैरों पर पड़ती है और देखती है कि साजिद की चप्पल गायब हैं। पूरा माजरा शिल्पा को समझ आता है और साजिद का झूठ पकड़ा जाता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर शिल्पा खतवानी और साजिद शाहिद की जोड़ी खूब मशहूर है। यह दोनों अपने फनी कंटेंट को पहचाने जाते हैं।
View this post on Instagram

Facebook



