CG News: नगर सैनिक ने सरकारी आवास में लगाई फांसी, सामने आ रही ये वजह..!
नगर सैनिक ने सरकारी आवास में लगाई फांसी, सामने आ रही ये वजह..! City soldier committed suicide by hanging in Rudri
City soldier committed suicide by hanging in Rudri
City soldier committed suicide by hanging
धमतरी। जिले के रूद्री सिंचाई कालोनी में रहने वाले एक नगर सैनिक (Vasudev Sinha) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। मृतक नगर सैनिक (Vasudev Sinha) कलेक्ट्रेट ड्यूटी करता था, वहीं सुचना मिलने पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Read More: 30 फीट गहरे कुएं में गिरे छह जंगली सूअर, ग्रामीणों में मची अफरातफरी
बताया जा रहा है कि ग्राम बोरसी निवासी नगर सैनिक वासुदेव सिन्हा नगर सैनिक का जवान था, जो कलेक्टोरेट में ड्यूटी करता था। मिली जानकारी के अनुसार, नगर सैनिक (Vasudev Sinha) ने पत्नी से विवाद के बाद अपने घर में फांसी लगा लिया। पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल रूद्री पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच मेंं जुट गई है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



