आरक्षक दंपति ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख, 3 पीड़ितों ने दर्ज कराई शिकायत
आरक्षक दंपति ने पुलिस विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग लिए 5 लाख, 3 पीड़ितों ने दर्ज कराईईई शिकायत constable couple cheated 5 lakh in the name of getting job in police department 3 victims lodged complaint
धमतरी। भखारा थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस दंपति ने इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र
ठगी के आरोपी आरक्षक संतोष गुरुंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला आरक्षक फरार हो गई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें: इन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन
आरोपी दंपत्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से तकरीबन 5 लाख रु ठगे हैं। पुलिस की पूछताछ में

Facebook



