Dhamtari news: घर के अंदर इस हालत में मिली शख्स की लाश, स्थिति देखकर इलाके में फैली सनसनी
घर के अंदर इस हालत में मिली शख्स की लाश, स्थिति देखकर इलाके में फैली सनसनी Dead body of a person found in this condition inside the house
Dead body of a person found in a bloody condition in a house in Gangrel
धमतरी। जिले के ग्राम गंगरेल में एक घर में लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है, वही सुचना पर रूद्री पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
read more: उम्र से बड़ी लड़की को प्यार में फंसाने के लिए फेंका जाल, गर्भवती होने पर कर दिया ये कांड
बताया जा रहा है कि गंगरेल निवासी गणेश पटेल का शव उसके घर के कमरे में मिला है। मृतक के पेट में किसी धारदार हथियार से मारने का निशान मिला है। ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जांच पडताल में जुट गई है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



