Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली! छत्तीसगढ़ के इस जिले में 11 सड़क हादसे, 17 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत

Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली! छत्तीसगढ़ के इस जिले में 11 सड़क हादसे, 17 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत

Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली! छत्तीसगढ़ के इस जिले में 11 सड़क हादसे, 17 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत

Dhamtari Road Accident/Image Source: IBC24

Modified Date: August 10, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: August 10, 2025 3:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राखी के दिन धमतरी में मातम:
  • 24 घंटे में 11 हादसे,
  • 1 की मौत, 17 घायल,

धमतरी: Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन का पर्व इस बार धमतरी जिले में कई परिवारों के लिए खुशियों की बजाय दर्दभरी यादें छोड़ गया। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कुल 11 सड़क हादसे हुए। इनमें 17 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ज़्यादातर हादसे उन लोगों के साथ हुए जो राखी बाँधने या बँधवाने के लिए सफ़र कर रहे थे।

Read More : ट्रक ड्राइवर से महिला का अवैध संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ये काम, फिर प्रेमिका ने घरवालों संग उठाया ये खौफनाक कदम

Dhamtari Road Accident: धमतरी में राखी के दिन सड़क हादसों की लहर ने खुशियों का रंग फीका कर दिया। जिले के विभिन्न इलाक़ों में कुल 11 हादसों की सूचना मिली। इनमें 17 लोग घायल हुए हैं कई की हालत गंभीर है। सबसे बड़ा हादसा भखारा के पास हुआ जहाँ एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

Read More : रक्षाबंधन पर पति-पत्नी से दिनदहाड़े गुंडागर्दी! फॉर्च्यूनर सवारों ने बच्चों के सामने दंपती को पीटा, पुलिस थानों के चक्कर काटते बिता राखी का दिन

Dhamtari Road Accident: ग्रामीणों की मदद से उसे ज़िला अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा हादसों के कारणों की जाँच की जा रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त का भी प्रयास जारी है, जबकि घायल अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। रक्षा बंधन का यह दिन कई घरों में जश्न की जगह ग़म का सबब बन गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।