Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली! छत्तीसगढ़ के इस जिले में 11 सड़क हादसे, 17 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत
Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली! छत्तीसगढ़ के इस जिले में 11 सड़क हादसे, 17 लोग घायल, एक की दर्दनाक मौत
Dhamtari Road Accident/Image Source: IBC24
- राखी के दिन धमतरी में मातम:
- 24 घंटे में 11 हादसे,
- 1 की मौत, 17 घायल,
धमतरी: Dhamtari Road Accident: रक्षाबंधन का पर्व इस बार धमतरी जिले में कई परिवारों के लिए खुशियों की बजाय दर्दभरी यादें छोड़ गया। जिले में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कुल 11 सड़क हादसे हुए। इनमें 17 लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ज़्यादातर हादसे उन लोगों के साथ हुए जो राखी बाँधने या बँधवाने के लिए सफ़र कर रहे थे।
Dhamtari Road Accident: धमतरी में राखी के दिन सड़क हादसों की लहर ने खुशियों का रंग फीका कर दिया। जिले के विभिन्न इलाक़ों में कुल 11 हादसों की सूचना मिली। इनमें 17 लोग घायल हुए हैं कई की हालत गंभीर है। सबसे बड़ा हादसा भखारा के पास हुआ जहाँ एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Dhamtari Road Accident: ग्रामीणों की मदद से उसे ज़िला अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा हादसों के कारणों की जाँच की जा रही है। वहीं मृतक की शिनाख्त का भी प्रयास जारी है, जबकि घायल अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत हैं। रक्षा बंधन का यह दिन कई घरों में जश्न की जगह ग़म का सबब बन गया।

Facebook



