Doctor molested Girl Students: स्कूल आया था डॉक्टर.. करना था छात्राओं का मेडिकल जांच लेकिन करने लगा छेड़छाड़, आत्मानंद स्कूल का मामला

Doctor molested Girl Students: स्कूल आया था डॉक्टर.. करना था छात्राओं का मेडिकल जांच लेकिन करने लगा छेड़छाड़, आत्मानंद स्कूल का मामला

Doctor molested Girl Students: स्कूल आया था डॉक्टर.. करना था छात्राओं का मेडिकल जांच लेकिन करने लगा छेड़छाड़, आत्मानंद स्कूल का मामला

9 Year Old Child Molested in Bhopal। Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: August 8, 2024 / 04:09 pm IST
Published Date: August 8, 2024 4:09 pm IST

Doctor molested Girl Students in Atmanand School: धमतरी: जिले के एक स्कूल में हेल्थ चेकअप के लिए कैम्प लगाया गया था। यह स्कूली छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना था। लेकिन इसी बीच स्कूल के 12वीं कक्षा की छात्राओं ने जो दावा क़िया वह हैरान कर देने वाला था। छात्राओं ने शिक्षकों को बताया कि जांच-परीक्षण कर रहा डॉक्टर जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़छाड़ को अंजाम दे रहा है। छात्राओं के इस आरोप के बाद स्कूल में हड़कंप मचा गया। इस पूरे मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी से की गई। आरोपी डॉक्टर का नाम आनंद कुलदीप बताया जा रहा हैं।

Read More: Bhoot ne darj karai FIR: अजब-गजब.. यहां ‘भूत’ ने दुश्मनों पर दर्ज कराई FIR, बयान भी दिया, केस सुनकर हाईकोर्ट का भी चकराया माथा, कहा- मर चुका शख्स.. 

Doctor molested Girl Students in Atmanand School: छेड़छाड़ से जुड़ा यह पूरा मामला धमतरी जिले के हटकेश्वर के आत्मानंद स्कूल का हैं। बताया गया कि यहां चिरायु हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था जहां सभी स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। बहरहाल अब देखना होगा कि छात्राओं के लगाए गए इस सनसनीखेज आरोप के बाद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown