Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Drink and Drive/ Image Credit: IBC24
धमतरी। Dhamtari Drink and Drive: धमतरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक नशे में धुत्त कार चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बड़ा हादसा कर दिया। विंध्यवासिनी मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक दुकान को रौंदते हुए सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों से टकरा गई। इस दौरान घटना के समय वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
Dhamtari Drink and Drive: इस हादसे के बाद राहगीरों ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए कार चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान प्रेम देवांगन के रूप में हुई है, जो नशे की हालत में कार चला रहा था। इस पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग कार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।