Jagdalpur Father Son: रिश्तों का खौफनाक अंत! घर के आंगन में पिता कर रहा था ऐसी हरकत, फिर बेटे ने उठाया ऐसा कदम कि पिता को गंवानी पड़ी जान

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मामूली घरेलू विवाद के दौरान एक बेटे ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:30 PM IST

Jagdalpur Father Son/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पिता–पुत्र विवाद बना जानलेवा, रिश्तों पर लगा दाग
  • भाई-बहन को बचाने उतरा बेटा, गुस्से में उठाया खौफनाक कदम
  • जलती लकड़ी से सिर पर वार, इलाज के दौरान पिता की मौत

Jagdalpur Father Son: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बास्तानार में एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

भाई बहन को बचाने के लिए किया हमला

Jagdalpur Father Son: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जोगो गावडे शराब पीने का आदी था। बीते शुक्रवार की सुबह उसका अपने छोटे बेटे सोहन के साथ विवाद हो गया। पिता इस बात से नाराज था कि सोहन काम पर नहीं जाता और स्कूल जाने में भी लापरवाही करता है। गुस्सा इतना बढ़ा कि जोगो अपने छोटे बेटे को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगा।
अपने छोटे भाई और बहन को पिता के गुस्से से बचाने के लिए बड़ा बेटा असलू गावडे बीच-बचाव करने पहुँचा। देखते ही देखते पिता-पुत्र के बीच विवाद हिंसक हो गया। गुस्से में आकर असलू ने पास ही जल रहे चूल्हे से एक भारी जलती हुई लकड़ी निकाली और पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jagdalpur Father Son: सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण जोगो गावडे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले गए, लेकिन सिर के अंदरूनी चोट के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी असलू गावडे को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस दुखद घटना की पुष्टि की है।

इन्हें भी पढ़े:-

 

घटना कहां की है?

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बास्तानार की।

पिता की हत्या क्यों हुई?

छोटे बेटे से विवाद के दौरान बीच-बचाव में आए बड़े बेटे ने गुस्से में हमला कर दिया।

हत्या में किस चीज का इस्तेमाल किया गया?

जलते हुए चूल्हे से निकाली गई भारी लकड़ी से।