Bhopal News: स्कूल जा रहे मासूम बच्चे पर कुत्तों का हमला, एम्स में इलाज जारी, हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समस्या का निदान

Bhopal News: यह पूरा मामला अमराई परिसर बागसेवनिया एनआरआई स्कूल के सामने का है। पीड़ित बच्चे के पिता राजेंद्र अहिरवार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रुद्रा कल स्कूल जा रहा था, स्कूल से कुछ ही जो दूरी पर कुत्तों का झुंड बैठा हुआ था।

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 08:58 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:26 PM IST
HIGHLIGHTS
  • चार-पांच कुत्तों ने मिलकर बच्चे पर कर दिया अटैक 
  • सीएम हेल्पलाइन पर और नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायत
  • कुत्तों की समस्या का कोई नहीं कर पा रहा निराकरण

भोपाल: Bhopal News, राजधानी भोपाल में इन दिनों कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। एक बार फिर से कुत्तों ने एक अबोध बालक को निशाना बनाया हैं। स्कूल जाते समय रास्ते पर कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके कारण बच्चा घायल हो गया और उसे एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

चार-पांच कुत्तों ने मिलकर बच्चे पर कर दिया अटैक

Bhopal dog attack News, आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमराई परिसर बागसेवनिया एनआरआई स्कूल के सामने का है। पीड़ित बच्चे के पिता राजेंद्र अहिरवार ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रुद्रा कल स्कूल जा रहा था, स्कूल से कुछ ही जो दूरी पर कुत्तों का झुंड बैठा हुआ था। इसी दौरान रुद्रा पर चार-पांच कुत्तों ने मिलकर अटैक कर दिया, जिस कारण उसके शरीर पर घाव हो गया और गंभीर चोटें आई हैं। उस समय में एम्स हॉस्पिटल में जॉब पर था, मेरे पास जैसे ही फोन आया मैं तत्काल उसे लेकर एम्स उपचार के लिए पहुंचा और उसका उपचार कराया।

सीएम हेल्पलाइन पर और नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायत

Bhopal News, उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि पहले भी मैं कई बार सीएम हेल्पलाइन पर और नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा चुका हूं। जो कि पिछले तीन महीने से पेंडिंग पड़ी है, लेकिन इन कुत्तों की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं कर पा रहा है। आए दिन यह स्कूली बच्चों पर अटैक कर देते हैं। राजेंद्र अहिरवार ने बताया कि पहले भी उनके छोटे बेटे पर कुत्तों के द्वारा अटैक हो चुका है। उस समय तो मैंने उसे बचा लिया था। लेकिन इस बार कुत्तों ने बच्चे को निशाना बना डाला।

इन्हे भी पढ़ें: