Khargone News: शिर्डी से लौटते वक्त क्या हुआ ऐसा? नेशनल हाईवे पर लावारिस मिली कार, अंदर का नजारा देख कांप उठे ग्रामीण

  • Reported By: Shashikant Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 09:02 PM IST

Khargone News/ Image Source : AI Generated

HIGHLIGHTS
  • हाईवे किनारे खड़ी कार में शव
  • शिर्डी दर्शन से लौट रहा था युवक
  • संदिग्ध मौत, FSL टीम जांच में जुटी

Khargone News खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्राम मुकुंदपुरा के पास खड़ी एक कार में एक युवक का शव बरामद हुआ। कार में शव मिलने से ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 सहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी।

हाईवे पर मिली कार

Khargone News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुकुंदपुरा स्थित मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। ग्रामीणों ने हाईवे किनारे एक कार को काफी देर से सुनसान खड़ा देखा, जब पास जाकर देखा तो अंदर एक युवक का शव पड़ा था। इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलेश्वर एसडीओपी श्वेता शुक्ला और बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

शिर्डी के दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहा था युवक

Khargone News पुलिस को जांच के दौरान कार के अंदर एक मोबाइल भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक धार जिले के पीथमपुर का रहने वाला है, जिसका नाम सुनील चौकसे बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब चालीस वर्ष है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील शिर्डी के दर्शन कर वापस अपने घर पीथमपुर लौट रहा था। फिलहाल मौत के कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, वहीं युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की बारीकी से जांच करने के लिए खरगोन से फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:-

Food Poisoning Panna: फूड पॉइजनिंग या काला साया? खाना खाते ही घर में मची चीख-पुकार, अस्पताल के बजाय रातभर झाड़-फूंक के साये में तड़पती रही 5 जिंदगियां

Rewa Sasur Bahu :ससुर के साथ बिस्तर पर ‘रंगरलियां’ मना रही थी बहू, अचानक आ धमका पोता, रंगे हाथों पकड़ते ही जो हुआ… जानकर कांप उठेगी रूह

 

 

. युवक का शव कहां मिला?

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुकुंदपुरा के पास कार में।

मृतक की पहचान क्या हुई है?

मृतक धार जिले के पीथमपुर निवासी सुनील चौकसे है।

मौत की वजह क्या सामने आई है?

फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस और FSL जांच जारी है।