Reported By: Shashikant Sharma
,Khargone News/ Image Source : AI Generated
Khargone News खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्राम मुकुंदपुरा के पास खड़ी एक कार में एक युवक का शव बरामद हुआ। कार में शव मिलने से ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 सहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी।
Khargone News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुकुंदपुरा स्थित मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। ग्रामीणों ने हाईवे किनारे एक कार को काफी देर से सुनसान खड़ा देखा, जब पास जाकर देखा तो अंदर एक युवक का शव पड़ा था। इस पूरे मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलेश्वर एसडीओपी श्वेता शुक्ला और बलकवाड़ा थाना प्रभारी रितेश यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
Khargone News पुलिस को जांच के दौरान कार के अंदर एक मोबाइल भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार मृतक धार जिले के पीथमपुर का रहने वाला है, जिसका नाम सुनील चौकसे बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब चालीस वर्ष है। मिली जानकारी के अनुसार सुनील शिर्डी के दर्शन कर वापस अपने घर पीथमपुर लौट रहा था। फिलहाल मौत के कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, वहीं युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की बारीकी से जांच करने के लिए खरगोन से फॉरेंसिक (FSL) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:-