Reported By: Devendra Mishra
,Husband killed wife | Image Source | IBC24
धमतरी: Husband killed wife: जिले के के नगरी मे पति ने अपने ही पत्नी की धार धार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दिया। दिल दहला देने वाली घटना नगर पंचायत नगरी के वार्ड 15 की है। जहां चरित्र शंका को लेकर पति ने नवविवाहिता पत्नी की धार धार हथियार से गला रेत कर निर्माण हत्या कर दिया।
Husband killed wife: बताया जा रहा है कि आरोपी पति धनेश्वर पटेल और मीनाक्षी पटेल तीन माह पूर्व विवाह कि बंधन में बँधे थे। शादी के बाद दोनों की अनबन थी आए दिन दोनों के बीच विवाद होते रहता था। झगड़े की असल वजह चरित्र शंका थी। पति अक्सर अपने पत्नी के ऊपर चरित्र को लेकर शंका करता था। आज फिर इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। चरित्र शंका पति को इतना अंधा कर दिया की गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले धार धार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना परिजनों ने नगरी पुलिस को दी।
Husband killed wife: सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटनास्थल स्थल पहुंची और फरार आरोपी को पकड़ने पुलिस ने टीम को रवाना किया।आरोपी पति को नगरी शहर छोड़ पाता उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नगरी थाना पुलिस फोरेंसिक की टीम शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आगे की जाँच में पुलिस जुट गई है ।