Dhamtari Crime News : ऐसी अवस्था में मिली होटल के कुक की लाश, कमरें की स्थिति देख पुलिस भी रह गई दंग

Burnt body of employee found in Simon Hotel ऐसी अवस्था में मिली होटल के कुक की लाश, कमरें की स्थिति देख पुलिस भी रह गई दंग

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 01:50 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 01:51 PM IST

Simone Hotel employee's dead body found in burnt condition

Simone Hotel employee’s dead body found in burnt condition: धमतरी। शहर के होटल सिमोन में एक कर्मचारी की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

READ MORE: Surguja News : रिश्ता शर्मसार..! घर में अकेला पाकर कलयुगी भतीजे ने बुआ के साथ की घिनौनी हरकत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

बताया जा रहा है, कि बलौदाबाजार जिले के रहने वाले राजू मनहरे करीब ढाई साल से होटल सिमोन में कुक का काम कर रहा था। सुबह उसके कमरे में उसका शव मिला जो पूरी तरह से जल गया था। जिसके बाद होटल के मालिक ने इसकी सुचना पुलिस को दी, वहीं अभी पता नहीं चल पाया की कमरे में आग कैसे लगी। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें