युवक के साथ ऐसा काम करना सरपंच को पड़ा भारी, वारदात में शामिल थे 10 और लोग
युवक के साथ ऐसा काम करना सरपंच को पड़ा भारी, वारदात में शामिल थे 10 और लोग ! Youth dies after beating BJP sarpanch
Mobile thief caught
धमतरी। Youth dies after beating BJP sarpanch जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बीजेपी सरपंच की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा पिटाई में सरपंच के साथ 10 और लोग भी शामिल है।
Read More: प्रदेश के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Youth dies after beating BJP sarpanch मिली जानकारी के अनुसार, मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के सरसोपुरी गांव का है। यहां बीती रात पैरावट में आग लगने की बात को लेकर सरपंच ने एक युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिटाई में सरपंच के साथ 10 और लोग भी शामिल है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Facebook



