Diesel rates in raipur
रायपुर। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का दौर जारी है। आज जारी हुए नए दाम में डीजल का रेट 33 से 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़े हैं। पहली बार राजधानी रायपुर में डीजल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गया।
सुबह 6 बजे जारी नई कीमत के अनुसार अब एक लीटर डीजल की कीमत 100.34 रुपए हो गया है। वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.73 रुपए हो गया है।
ये भी पढ़ें: बिजली, संकट और सवाल! आखिर कब तक हम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर रहेंगे?
देश के अन्य राज्यों की ओर नजर डाले तो दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.14 रुपए जबकि डीजल का दाम 92.82 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपए व डीजल की कीमत 100.66 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.80 रुपए जबकि डीजल का दाम 95.93 रुपए लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.53 रुपए लीटर है तो डीजल 97.26 रुपए लीटर है।
ये भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?