अनुदान मांगों पर चर्चा: CM भूपेश बोले पुरानी सरकार की फाइलों में बरसते थे नोट, कर्मचारियों के पेंशन के लिए 250 करोड़ का प्रावधान

Discussion on grant demands: CM भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के नवाचार की तारीफ PM मोदी भी करते हैं। कर्मचारियों के पेंशन के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में बिजली की कोई कमी नहीं है।

अनुदान मांगों पर चर्चा: CM भूपेश बोले पुरानी सरकार की फाइलों में बरसते थे नोट, कर्मचारियों के पेंशन के लिए 250 करोड़ का प्रावधान

cm bhupesh in vidhansabha Discussion on grant demands

Modified Date: March 16, 2023 / 10:58 pm IST
Published Date: March 16, 2023 10:40 pm IST

cm bhupesh in vidhansabha Discussion on grant demands: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सभी विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा हुई। इस पर सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों ने 7 घंटे से ज्यादा देर तक चर्चा की। CM भूपेश के सभी विभागों के अनुदान मांगे पारित हो गई हैं, 13 हजार 325 करोड़ रुपए की अनुदान मांगे पारित हुई हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के विधायकों के आरोपों का जवाब देते हुए बताया कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रायोजित नहीं है। इस दौरान मुझे विशेष परिस्थिति के कारण गुस्सा आया था इसका खेद है। भेंट मुलाकात में कई बार BJP वाले अपने लोगों को भेज रहे थे।

read more:  प्रिंसिपल को अश्लील मैसेज भेजने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, इधर संजीवनी वाहन रोककर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी भी अरेस्ट

 ⁠

CM भूपेश बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ के नवाचार की तारीफ PM मोदी भी करते हैं। कर्मचारियों के पेंशन के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ में बिजली की कोई कमी नहीं है। डिमांड से ज्यादा बिजली छत्तीसगढ़ में है। सीएम ने कहा पुरानी सरकार की फाइलों में नोट बरसते थे। आज कार्रवाई दुर्भावना से और बदनाम करने के लिए हो रही है। लेकिन हम छत्तीसगढ़ के हित में लड़ने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

read more: बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित

Cm ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जो गलत किया उसे सजा मिलना चाहिए। रायपुर में एयर कार्गो की मांग पर CM भूपेश बघेल ने कहा हमनें व्यापार की दृष्टि से मांग की है। इसे केंद्र सरकार चुनाव से जोड़कर देख रही है। प्रदेश के लिए यह दुर्भाग्यजनक है।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा CM के विभागों के बजट खर्च नहीं हुआ अर्थात वित्तीय प्रबंधन सही नहीं है। उन्होंने कहा भेंट मुलाकात में लोगों को मिलने नहीं देते। राज्य में जन समस्या निवारण शिविर खत्म हो गया और सरकार अनियमित कर्मचारियों के बारे में ध्यान नहीं दे रही है।

read more: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: त्रीसा-गायत्री क्वार्टरफाइनल में, सेन, सात्विक-चिराग बाहर

वहीं नंदकुमार साय के बाल नहीं कटवाने के मामले में उन्होंने कहा कि नंदकुमार साय को जोगी से लड़ाए, रमन CM बने। रामविचार नेताम को कसम खुद खाना था, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com