CG Naxal News: माओवादियों का माओवाद से मोहभंग, यहां 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस इलाके में कई सालों से थे सक्रिय

माओवादियों का माओवाद से मोहभंग, यहां 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, Disillusioned with Maoism, 28 Naxalites surrender in Narayanpur

CG Naxal News: माओवादियों का माओवाद से मोहभंग, यहां 28 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इस इलाके में कई सालों से थे सक्रिय

CG Naxal News. Image source: IBC24 File

Modified Date: November 26, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: November 25, 2025 3:59 pm IST

नारायणपुरः CG Naxal News: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे नक्सलियों में एक डर का माहौल बन गया है और सैकड़ों नक्सली सरेंडर कर रहे हैं इसी बीच अब नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आज 28 माओवादियों ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नक्सली नारायणपर माड़ डिवीजन में सक्रिय थे। एक बस में सवार होकर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और IG के सामने आत्मसमर्पण किया।

सुकमा में एक दिन पहले 48 ने डाले हथियार

CG Naxal News: बता दें कि एक दिन पहले ही सुकमा जिले में 15 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है। इन 15 नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन 15 नक्सलियों में से चार नक्सली बटालियन नंबर 1 के सक्रिय सदस्य थे। आत्म समर्पित नक्सलियों में 4 PPCM, 2 ACM, 3 PM समेत अन्य संगठन में सक्रिय थे। पुलिस के मुताबिक 4 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित थे। जबकि 2 नक्सली 5-5 लाख रुपए, 1 नक्सली पर 3, 1 पर 2 और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम था।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।