Dispute over Chakradhar ceremony

चक्रधर समारोह पर विवाद, जिला प्रशासन के इस आदेश से कलाकारों में नाराजगी, बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर से की मुलाकात

Dispute over Chakradhar ceremony

Edited By :   November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायगढ़ : जिले में हर साल होने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह के आयोजन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने कोविड संक्रमण का हवाला देते हुए अब तक आयोजन की सहमति नहीं दी है। वहीं, दूसरी ओर जन्माष्टमी मेला और दो-दो मीना बाजार के संचालन को अनुमति दे दी गई है। जिससे कलाकार खासा आक्रोशित हैं। बीजेपी ने कलेक्टर से मिलकर आयोजन कराने की मांग की है।

Read more : तेरा तिरंगा Vs मेरा तिरंगा..’सम्मान’ पर सियासी घमासान! राष्ट्रीय ध्वज के नाम पर राजनीतिक एजेंडा चलाना कितना सही? 

वहीं, इस मामले पर कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन को पत्र भेजा गया है। चक्रधर समारोह कला का संगम है। जिसमें देशभर के नामचीन कलाकार शामिल होते हैं। जिन्हें सालभर से इस समारोह का इंतजार रहता है। अब देखना होगा प्रशासन क्या फैसला लेता है.।