Shala Praveshotsav In Raipur| Image source: IBC24 File Photo
रायपुर: Shala Praveshotsav In Raipur: शिक्षा को प्रोत्साहन देने और बच्चों का स्वागत करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन 20 जून को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजधानी स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय जगन्नाथ राव दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे।
Shala Praveshotsav In Raipur: इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और उपाध्यक्ष संदीप यदु, पार्षद मुरली शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।