पीडीएस सिस्टम के राशन स्टॉक में हुई गड़बड़ी, मंत्री अमरजीत भगत ने दिए अहम निर्देश

Ration stock of PDS system : पीडीएस सिस्टम के राशन स्टॉक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसे देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने स्टॉक मिलान

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Minister Amarjit Bhagat's statement on reservation

रायपुर : Ration stock of PDS system : पीडीएस सिस्टम के राशन स्टॉक में गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसे देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने स्टॉक मिलान के निर्देश दिए है और दोषियो पर कार्रवाई की बात भी कही है। मंत्री भगत ने चर्चा में बताया कि 2017 से स्टॉक का मिलान नहीं हो पाया है, जिसके चलते पीडीएस वितरण में देर हो रही थी। मंत्री भगत ने स्टॉक में गड़बड़ी के लिए जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए है और स्टॉक कमी से वितरण प्रभावित ना हो इसके लिए अतिरिक्त आबंटन भी जारी किया गया है। ताकि पीडीएस की सुविधा प्रभावित ना हो।

यह भी पढ़ें : सिंगर नेहा भसीन ने टेबल पर चढ़कर किया बोल्ड डांस, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके भी होश 

मंत्री भगत ने किया रमन सिंह के बयान पर पलटवार

Ration stock of PDS system : आपको बता दें कि नए राशन दुकानों को बदले जाने के बाद से स्टॉक का मिलान नहीं हो सका था, जिसकी वजह से पीडीएस वितरण में तकनीकी समस्याएं आ रही थी। मंत्री अमरजीत भगत ने डॉ रमन सिंह के मुसवा से बघवा वाले बयान पर भी बड़ा बयान दिया है।

उन्होने कहा कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दोनो को एक साथ खड़ा कर दिया जाए तो पता चल जाएगा कि कौन मोटा है। 15 साल तक किसने ज्यादा माल खाया है, वो देखकर पता चलता है। गौरतलब है कि डॉक्टर रमन सिंह ने कल भानुप्रतापुर में नामांकन के बाद आयोजित एक सभा में सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए उन्हें मुसुवा से बघवा बनने की बात कही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें