Raipur Latest News: राजधानी रायपुर में नहीं बजेगा डीजे..न जलेंगे पटाखे, गणेश विसर्जन के साथ इन त्योहारों पर जिला प्रशासन सख्त

Raipur Latest News: राजधानी रायपुर में नहीं बजेगा डीजे..न जलेंगे पटाखें, गणेश विसर्जन के साथ इन त्योहारों पर जिला प्रशासन सख्त

Raipur Latest News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे और पटाखों पर बैन
  • अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था
  • हुड़दंग और शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी

रायपुर: Raipur Latest News रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर जिला प्रशासन ने डीजे और पटाखों पर बैन लगा दिया है। शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। साथ ही हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Mohan Cabinet ke Faisle: मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरा निर्णय

Raipur Latest News एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी लखन पटले ने समाज प्रमुखों से बातचीत करते हुए कहा कि, लोग परंपराओं और उत्साह के साथ त्योहार मनाएं, लेकिन शांति और भाईचारा बनाए रखना सबसे अहम है। एएसपी ट्रैफिक प्रशांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Read More: Mungeli Vacancy 2025: वन अधिकार प्रकोष्ठ गठन के लिए मुंगेली में निकली सरकारी भर्ती, देखें पूरी डिटेल और करें आवेदन 

जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति और स्थानीय नागरिकों के साथ बैठकें करें। यह बैठकें न केवल थानों में बल्कि मोहल्लों, कॉलोनियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी ली जा जाए। त्योहारों के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुलिस बल हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगा।

इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। ताकि किसी भी स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान हुड़दंग और शांति भंग करने की अधिकारियों ने कहा कि गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाए जाएं। त्योहारों में शांति और ख़ुशी का माहौल बनाये रखना हर समुदाय की जिम्मेदारी है

रायपुर में डीजे और पटाखों पर बैन क्यों लगाया गया है?

शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने त्योहारों के दौरान डीजे और पटाखों पर रोक लगाई है।

किन त्योहारों पर यह प्रतिबंध लागू होगा?

यह प्रतिबंध गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी के दौरान लागू रहेगा।

त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी?

चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।