Sex Racket in CG: बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड.. अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मौके पर दी दबिश, संचालिका और 4 ग्राहक गिरफ्तार
बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड.. अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मौके पर दी दबिश, Durg News: High profile sex racket exposed in Bhilai
Sex Racket Busted In Durg। Image Credit: IBC24 File Image
भिलाई। Sex Racket in CG छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफश हुआ है। पुलिस ने इस्पात नगरी भिलाई के एक स्पा सेंटर में छापा मारकर एक महिला और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि वहां काम करने वाली लड़कियों को छोड़ दिया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल नंबर भी बरामद किए गए है।
Sex Racket in CG मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला स्मृति नगर चौकी इलाके का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों के लिए सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है। जिसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे छापेमारी की गई। पुलिस को जांच में मिला है कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां ग्राहकों को मसाज के साथ अनैतिक सर्विस भी दे रही थी। पुलिस ने सभी को बाहर बुलाया। 4 ग्राहक और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लड़कियों को छोड़ दिया गया है।
बता दें कि स्पा सेंटरों में पहले ग्राहक को डीप मसाज, ड्राई मसाज, ऑयल मसाज जैसी सर्विस देने के लिए बुलाया जाता है। जब ग्राहक मसाज रूम में जाता है, तो मसाज कर रही लड़कियां उन्हें अपनी तरफ से हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी और फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर करती हैं।

Facebook



