दुर्ग जिले में भी स्कूलों के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस समय में संचालित किए जाएंगे स्कूल
दुर्ग जिला प्रशासन ने भी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है! Durg School Time Table Changes in View of Cold Wave
10th-12th pre board exam order issued by Raipur District Officer
दुर्ग: Durg School Time Table Changes उत्तर भारत से आने वाली ठंड हवाओं के चलते छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों में तो हालत ऐसी है कि सुबह 10 बजे तक कोहरा का सामना करना पड़ रहा हैं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी ऐसा ही आलम है। हालात को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, तो वहीं कुछ जिलों में स्कूलों को ही बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला प्रशासन ने भी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया है।
Durg School Time Table Changes जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार दुर्ग जिले के स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब जिले में स्कूलों का संचालन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से 4 बजे तक और दूसरी पाली में कक्षाएं 8 से 12.15 बजे तक संचालित की जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आदेश जारी किया है। बता दें कि दुर्ग जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह पारा करीब 7 से 9 डिग्री के बीच पहुंच जाता है। हालात को देखते हुए ही जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

Facebook



