Kumhari Bus Accident: कुम्हारी बस हादसे में 11 लोगों की मौत, सांसद विजय बघेल पहुंचे अस्पताल

11 people died in Kumhari bus accident: वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद विजय बघेल भी पहुंचे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने भी घटना पर दुख जताया है, उन्होंने 11 लोगों की मौत पर दुख जताया है। और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Kumhari Bus Accident: कुम्हारी बस हादसे में 11 लोगों की मौत, सांसद विजय बघेल पहुंचे अस्पताल
Modified Date: April 9, 2024 / 11:42 pm IST
Published Date: April 9, 2024 11:16 pm IST

Kumhari Bus Accident: भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के नजदीक कुम्हारी के पास एक खाई में बस गिरने से करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 50 फिट गहरी खाई में नीचे बस पलटी गई है। जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बस में मजदूर सवार थे।

ताजा जानकारी मिलने तक लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है। वहीं बढ़ती केजुअलटी को लेकर एम्स प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर है, कुम्हारी दुर्घटना के कुछ घायलों को एम्स लाया गया है। सबसे पहले 2 महिलाएं गंभीर हालत में इलाज के लाई गई हैं। SP ने पुष्टि की है कि 11 लोगों की मौत हुई है। ये केडिया के कर्मचारी थे।

read more:  Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे में 11 लोगों की मौत, सीएम साय ने जताया दुख, एक्स पर कही ये बात 

 ⁠

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सांसद विजय बघेल भी पहुंचे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने भी घटना पर दुख जताया है, उन्होंने 11 लोगों की मौत पर दुख जताया है। और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

सांसद विजय बघेल ने कहा है कि घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है, साथ ही शासन प्रशासन से भी बात करके उनके लिए ​बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। विजय बघेल ने कहा कि आज तक उस जगह पर कभी भी हादसा नहीं हुआ है एक दो बार मोटर साइकिल से दुर्घटनाएं हुईं थी। विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

read more: kumhari Bus Accident News: 50 फीट गहरी खाई में गिरी निजी कंपनी की बस, 11 लोगों की मौत की खबर, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर  

read more: Kumhari Bus Accident : कुम्हारी बस हादसे के घायलों को इलाज के लिए लाया जाएगा रायपुर, अलर्ट पर एम्स प्रबंधन, डायरेक्टर खुद पहुंचे अस्पताल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com