Bhilai Bull Attack Video: किराना सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग, बीच रास्ते में सांड ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में तोड़ा दम

किराना सामान लेने जा रहा था बुजुर्ग...Bhilai Bull Attack Video: The old man was going to buy grocery items, the bull attacked him on the way

Modified Date: March 31, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: March 31, 2025 2:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मॉडल टाउन में एक दिल दहला देने वाली घटना,
  • बुजुर्ग की सांड के हमले में दर्दनाक मौत,
  • किराना दुकान से सामान लेने निकले थे बुजुर्ग,

भिलाई: भिलाई नगर निगम के मॉडल टाउन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की सांड के हमले में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सियाराम साहू किराना दुकान से सामान लेने निकले थे लेकिन रास्ते में आवारा सांडों का जमावड़ा था। इसी दौरान अचानक एक सांड दौड़ता हुआ आया और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने अपने सींग से बुजुर्ग के पेट पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: New Rules For Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

परिजनों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद भी नगर निगम प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मॉडल टाउन समेत कई इलाकों में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वार्ड 3 के पार्षद हरिओम तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी निगम अधिकारियों को दी गई थी लेकिन उन्होंने सिर्फ एक सांड को पकड़कर खानापूर्ति कर ली।

 ⁠

Read More: MP Electricity Bill Rate: प्रदेश में बिजली फिर महंगी! एक अप्रैल से लागू होंगी नई रेट, जानिए गर्मी में आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर

पार्षद ने आरोप लगाया कि गौठान में पकड़े गए मवेशियों को कुछ दिनों बाद छोड़ दिया जाता है, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से आवारा मवेशियों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।